
देश के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य विपुल वैदिक जी ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर ज्योतिषीय गणना के आधार पर भविष्यवाणी की।
गौरतलब है कि विपुल वैदिक जी ज्योतिष के क्षेत्र में जाना माना नाम है इनके द्वारा बताई गए बातें लगभग सही ही होती है ये लोगों के जीवन मे चल रही समस्याओं का ज्योतिषीय विधि द्वारा समाधान बताते है। इनकी अनेक भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक साबित हुई है।
इन्होंने बताया कि देश में राजनीतिक बदलाव आयेगा बीजेपी अपने लक्ष्य से बहुत पीछे रहेगी बिपक्ष की मजबूती होगी पर ये सिर्फ़ कुछ समय के लिए होगा बीजेपी पुन: अपने बहुमत में आकर पार्टी बनाएगी उत्तर प्रदेश की बात करे तो बीजेपी थोड़ा कमजोर अवस्था में रहेगी
कांग्रेस पार्टी की स्थापना कुंडली हम इंदिरा गांधी के द्वारा 2 जनवरी 1978 को पार्टी के विभाजन के समय की लेते हैं, जिसमें मीन लग्न उदय हो रहा है तथा चंद्रमा कन्या राशि में राहु के साथ युत हैं। वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की कुंडली में गुरु-राहु-गुरु की विंशोत्तरी दशा 17 फरवरी से 26 जून के बीच आने वाली है। गुरु मीन लग्न की कांग्रेस पार्टी की कुंडली में चतुर्थ भाव में हो कर विवाद के छठे भाव के स्वामी सूर्य और बाधा के अष्टम भाव के अधिपति शुक्र से परस्पर दृष्टि संबंध में है, जो की चुनावों में जीत की संभावनाओं को क्षीण कर देता है। लेकिन अंतर दशा नाथ राहु का पंचमेश चंद्रमा से युत को कर एक अच्छे योग के निर्माण करने से कांग्रेस पार्टी को लोकसभा सीटों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
17 सितंबर 1950 को दोपहर के समय वाडनगर, मेहसाणा गुजरात में जन्मे प्रधानमंत्री मोदी की जन्म कुंडली वृश्चिक लग्न की है, जिसमें बन रहा चंद्रमा और मंगल का राजयोग उनको पिछले दो दशकों से पहले गुजरात और अब केंद्र की राजनीति में बड़ी सफलताएं देता आ रहा है।
नरेंद्र मोदी की कुंडली में चंद्रमा से केंद्र में गुरु के होने से गजकेसरी योग तथा पंचम भाव में बैठे राहु पर दशमेश सूर्य की दृष्टि से बन रहा राजयोग भी बड़ी सफलता दिलाने का योग है।